बागेश्वर- यहां खेत में चोरी छिपे हो रहा था ऐसा काम, पहुंची पुलिस तो खुल गया राज

उत्तराखंड के कुछ जिलों में वड़े पैमाने पर भांग की खेती जाती है, ऐसे में कुछ लोग सरकार से विशेष अनुमति लेकर खेती करते है, तो कुछ इलाकों में बगैर अनुमति के अवैध रूप से भांग की खेती की जाती है। अवैध रूप से भांग की खेती करने का एक मामला उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से भी सामने आया है।

जहां जिले के कपकोट क्षेत्र के छोटी पनियाली श्यामा इलाके में अवैध तरीके से भांग की खेती कर रहे लोगों को रंगे हाथ पकड़ सबके खिलाफ कानूनी कायवाही की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचला मिली कि बागेश्वर जिले के श्यामा इलाके में बड़े पैमाने पर लोग अवैध रूप से भांग की खेती कर रहे है। जिसके चलते एसपी मणिकांत मिश्रा अपनी टीम के साथ लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट करने पहुंचे।

मौके पुलिस प्रशासन ने करीब 50 से 60 नाली जमीन पर की जा रही भांग की खेती को नष्ट किया और अवैध रूप से भांग की खेती कर रहे भूस्वामी कुंवर सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद एसपी मणिकांत मिश्रा ने गांव के लोगों को भांग और चरस से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए कहा यदि कोई व्यक्ति भांग की खेती करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।