बागेश्वर-इस गांव के आशा, आंगनबाड़ी और प्रधान को मिला सम्माान, इस कार्य की हो रही वाहवाही

बागेश्वर -जिले मेें बाल विकास और महिला सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने के लिए बेहतर काम करने वाले बेटियों, आंगनबाड़ी, आशा व ग्राम प्रधानों को संम्मानित किया गया। महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, विधायक चंदन राम दास ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ
 | 
बागेश्वर-इस गांव के आशा, आंगनबाड़ी और प्रधान को मिला सम्माान, इस कार्य की हो रही वाहवाही

बागेश्वर -जिले मेें बाल विकास और महिला सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने के लिए बेहतर काम करने वाले बेटियों, आंगनबाड़ी, आशा व ग्राम प्रधानों को संम्मानित किया गया। महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, विधायक चंदन राम दास ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के तहत पुस्तिका का विमोचन किया।

देहरादून-चंपावत से हुई 30 लाख की ठगी का खुलासा, एसटीएफ ने पश्चिमी बंगाल में दबोचा मास्टरमाइंड साइबर ठग
घर की पहचान बेटी के नाम उल्लेखनीय कार्य करने वाली अंजली सती, नेहा कांडपाल, ईशा धामी, अर्चना भंडारी, हेमलता को बैच लगाकर संम्मानित किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इंद्रा रावल, खिला टाकुली, गीता जोशी, गायत्री, बेहतर लिंगानुपात वाले गांव के ग्राम प्रधान असो, बोहला, घिघारतोला को संम्मानित किया गया। महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने कहा कि यह सम्मान इसलिए किया जा रहा है ताकि और भी लोग प्रोत्साहित किया जा सके। लिंगानुपात में बागेश्वर जिले के बेहतर कार्य के लिए उन्होंने बधाई दी।