बागेश्वर : मशहूर उत्तरायणी मेले की सभी तैयारिया पूरी, देखे पुलिस द्वारा जारी किये जरूरी दिशा निर्देश

बागेश्वर में मशहूर धार्मिक उत्तरायणी मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तेयारिया पूरी कर ली है।मेले में आने वाली भीड़ और ट्रैफिक प्लान के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।इस बार मेले को दो जोन और छह सेक्टर में बांटा
 | 
बागेश्वर : मशहूर उत्तरायणी मेले की सभी तैयारिया पूरी, देखे पुलिस द्वारा  जारी किये जरूरी दिशा निर्देश

बागेश्वर में मशहूर धार्मिक उत्तरायणी मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तेयारिया पूरी कर ली है।मेले में आने वाली भीड़ और ट्रैफिक प्लान के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।इस बार मेले को दो जोन और छह सेक्टर में बांटा गया है।मेले में सुरक्षा व्यवस्था को दो अस्थाई पुलिस चौकी भी बनाई गई हैं और एसडीएम को मेलाधिकारी और सीएम को मेला प्रभारी नियुक्त किया गया है।

बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि यातायात व्यवस्था के लिए दो पुलिस उपाधीक्षक, एक निरीक्षण, उपनिरीक्षक और जवानों की तैनाती की गई है। मेले के दौरान अराजक तत्वों, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होगी। सरयू बगड़ में खोया-पाया केंद्र बनाया गया है। इस मौके पर एसडीएम योगेंद्र सिंह, सीओ विपिन चंद्र पंत, क्षेत्राधिकारी राजन सिंह, कोतवाल डीआर वर्मा आदि मौजूद थे।

पुलिस द्वारा जरूरी दिशा निर्देश

  1. वाहनों की पार्किंग हेतु बनाये गये पार्किंग स्थलों में ही वाहन पार्क किये जायेंगे।
  2. विकास भवन रोड से कोई भी हल्के वाहन नुमाइशखेत में प्रवेश नहीं करेंगे।
  3. मेला अवधि के दौरान विकास भवन, कांडा रोड व मस्जिद वाले मार्ग से कोई भी मोटर साइकिल व अन्य वाहन प्रवेश नहीं करेंगे।

 

मेले में पार्किंग व्यवस्था

*कपकोट, भराड़ी, रीमा क्षेत्र से आने वाले समस्त वाहनों के लिए डिग्री कालेज मैदान

*गरुड़ रोड से आने वाले वाहनों के लिए केएमओ स्टेशन।

*ताकुला रोड से आने वाले वाहनों के लिए जवाहर सिंह पार्किंग।

*भराड़ी रोड से आने वाले वाहनों के लिए प्रकटेश्वर मन्दिर, शिवार्क होटल के सामने।

*कांडा रोड से आने वाले वाहनों के लिए करन रेस्टोरेन्ट के सामने।