B.ed Exam: फर्जीवाड़े को रोकने के लिए AI तकनीक का इंतजाम, ऐसे होगी परीक्षार्थियों की पहचान

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। परीक्षाओं में फर्जी परीक्षार्थियों को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) का इस्तेमाल किया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर एआई तकनीक पर आधारित फेस डिटेक्शन सिस्टम (face detection system) का इस्तेमाल किया जाएगा। ताकि परीक्षा में कोई भी फर्जी परीक्षार्थी ना जा सके।
 | 
B.ed Exam: फर्जीवाड़े को रोकने के लिए AI तकनीक का इंतजाम, ऐसे होगी परीक्षार्थियों की पहचान

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। परीक्षाओं में फर्जी परीक्षार्थियों को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) का इस्तेमाल किया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर एआई तकनीक पर आधारित फेस डिटेक्शन सिस्टम (face detection system) का इस्तेमाल किया जाएगा। ताकि परीक्षा में कोई भी फर्जी परीक्षार्थी ना जा सके। वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी की वजह से शिक्षक संगठन लगातार प्रवेश परीक्षा का विरोध कर रहे हैं।
B.ed Exam: फर्जीवाड़े को रोकने के लिए AI तकनीक का इंतजाम, ऐसे होगी परीक्षार्थियों की पहचान
विवि प्रशासन के अनुसार एआई तकनीक अभ्यर्थी के चेहरे की कुल 27 जगहों की सूचनाओं को एकत्र करके उसको डिजिटल डाटा (digital data) में बदलेगी। इसके बाद फोर डाइमेंशन में चेहरे की जांच करेगी। इसमें अभ्यर्थी के बाल, चश्मा, आयु, लिंग आदि का मिलान किया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी की पहचान के लिए डिस्पोजल स्ट्रिप (disposal strip) से उसकी उंगुलियों के निशान भी लिए जाएंगे।
                     http://www.narayan98.co.in/
B.ed Exam: फर्जीवाड़े को रोकने के लिए AI तकनीक का इंतजाम, ऐसे होगी परीक्षार्थियों की पहचान                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8