Bareilly: बीएड प्रवेश परीक्षा में हद पार कर दी परीक्षार्थियों ने, नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

आज उत्तर प्रदेश में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (B.Ed combined entrance exam) संपन्न हुई है। पिछले दिनों लॉकडाउन होने के कारण दो बार यह परीक्षा चल चुकी थी। आज सुबह 7:00 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का पहुंचना प्रारंभ हो गया। बरेली कॉलेज समेत कई केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) की धज्जियां
 | 
Bareilly: बीएड प्रवेश परीक्षा में हद पार कर दी परीक्षार्थियों ने, नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

आज उत्तर प्रदेश में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (B.Ed combined entrance exam) संपन्न हुई है। पिछले दिनों लॉकडाउन होने के कारण दो बार यह परीक्षा चल चुकी थी। आज सुबह 7:00 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का पहुंचना प्रारंभ हो गया। बरेली कॉलेज समेत कई केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) की धज्जियां उड़ती नजर आईं। सीटिंग प्लान देखने को छात्र एक दूसरे पर टूटते रहे। कोरोना संक्रमण के भय से शिक्षक भी छात्रों से दूरी बनाए रहे।
Bareilly: बीएड प्रवेश परीक्षा में हद पार कर दी परीक्षार्थियों ने, नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग
यहां तक कि बिना तलाशी लिए ही उन्हें केंद्रों पर प्रवेश दे दिया गया। सुबह 9 बजे से परीक्षा शुरू हुई। छात्रों को 9:30 बजे तक एंट्री दी गई। इसके बाद आने वालों को प्रवेश नहीं दिया गया। एमजेपी रुहेलखण्ड विश्विद्यालय (MJP Rohilkhand University) के मुख्य द्वार से हाइवे तक भीड़ रही। इससे सड़क पर जाम लगता रहा। जिले के 30 केंद्रों पर परीक्षा के लिए 14,800 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
                     http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: बीएड प्रवेश परीक्षा में हद पार कर दी परीक्षार्थियों ने, नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8