हल्द्वानी- बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद का बेटा लड़ सकता है पौड़ी सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव, मची हलचल

उत्तराखंड के पौड़ी लोकसभा सीट से एक चौंकाने वाला नाम सामने आया है। अब तक भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में लगे और बीजेपी से मुख्यमंत्री रहे भुवन चंद खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी राजनीतिक दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं ।। सूत्रों से मिली है जानकारी की कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता राहुल
 | 
हल्द्वानी- बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद का बेटा लड़ सकता है पौड़ी सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव, मची हलचल

उत्तराखंड के पौड़ी लोकसभा सीट से एक चौंकाने वाला नाम सामने आया है। अब तक भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में लगे और बीजेपी से मुख्यमंत्री रहे भुवन चंद खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी राजनीतिक दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं ।। सूत्रों से मिली है जानकारी की कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी सोनिया गांधी और उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से उनकी वार्ता हुई है । मनीष खंडूरी पिछले कई सालों से पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में आते रहे हैं और वर्तमान में फेसबुक को भारत में लीड कर रहे हैं । मनीष खंडूरी अपनी बड़ी बहन रितु खंडूरी से करीब चार-पांच साल छोटे हैं और वह अक्सर क्षेत्र में आकर अपने पिता से समाज सेवा की बात कहते रहते हैं। मनीष की शादी नेहा से हुई है

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : कांग्रेस से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा, जनसभाओं को भी नहीं करेंगी संबोधित, वजह है बहुत बड़ी

हल्द्वानी- बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद का बेटा लड़ सकता है पौड़ी सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव, मची हलचल

यह भी पढ़ें- 2019 में क्या कहती है नरेन्द्र मोदी की कुंडली, क्या दूसरी बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे मोदी ?

सगी बहन भाई के सामने प्रतिद्वंद्वी की तरह होंगी

सूत्रों से मिली जानकारी के बाद जब न्यूज़ टुडे नेटवर्क ने उनकी सगी बहन विधायक रितु खंडूरी से बातचीत की तो उन्होंने कहा की मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। कुछ समय पहले इतना जरुर पता था कि कांग्रेस के कुछ लोगों ने उनसे बातचीत की थी वह बातचीत क्या थी वह उन्हें नहीं पता है । न्यूज़ टुडे नेटवर्क ने जब उनसे पूछा कि उनके पिता एवं सांसद पौड़ी भुवन चंद खंडूरी बीजेपी सीट से इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं तो फिर क्या उनके भाई मनीष बीजेपी की ओर से प्रत्याशी होंगे तो वह कुछ नहीं बोली । लेकिन इतना जरूर है कि मनीष खंडूरी के कांग्रेस में आने की अटकलें काफी तेज हो गई हैं जिस कारण से यह माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से मनीष खंडूरी को टिकट दे सकती है वैसे मनीष पेशे से इंजीनियर है और वह विदेशी कॉलेज में पढ़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी पर चल रही शनि की महादशा, 2024 में राजनीति से लेने जा रहे सन्यास !

हल्द्वानी- बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद का बेटा लड़ सकता है पौड़ी सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव, मची हलचल

मनीष खंडूरी का परिचय

मनीष वर्तमान में पूरे भारत में फेसबुक के चैनल पार्टनर का कार्य देख रहे है और टर्नर ब्राडकास्टिंग के हेड है।वह कई मीडिया ग्रुप में जैसे बिज़नेस स्टैण्डर्ड, cnn और फेसबुक की विषय वस्तु निर्माण में भी उनकी भूमिका रहती है। आई टी और डिजिटल दुनिया से जुड़े है ओर उनकी पढ़ाई kellogg school of management aur delhi institute of technology से हुई है।