Ayodhya: अयोध्या में जल्द ही श्रद्धालु क्रूज बोट से करेंगे घाटों के दर्शन, साथ ही मिलेंगी ये सुविधाएं

अयोध्या में पर्यटकों (Tourists) को सरयू आरती के साथ ही अन्य घाटों के दर्शन कराने के लिए जल्द ही क्रूज बोट (Cruise Boat) चलाई जाएगी। इसके लिए मेसर्स नोर्डिक क्रूज लाइंस के एमडी ने पर्यटन राज्यमंत्री (Minister of State for Tourism) डॉ. नीलकंठ तिवारी के सामने प्रस्तुतीकरण दिया है। इस योजना को रामायण क्रूज टूर
 | 
Ayodhya: अयोध्या में जल्द ही श्रद्धालु क्रूज बोट से करेंगे घाटों के दर्शन, साथ ही मिलेंगी ये सुविधाएं

अयोध्या में पर्यटकों (Tourists) को सरयू आरती के साथ ही अन्य घाटों के दर्शन कराने के लिए जल्द ही क्रूज बोट (Cruise Boat) चलाई जाएगी। इसके लिए मेसर्स नोर्डिक क्रूज लाइंस के एमडी ने पर्यटन राज्यमंत्री (Minister of State for Tourism) डॉ. नीलकंठ तिवारी के सामने प्रस्तुतीकरण दिया है। इस योजना को रामायण क्रूज टूर (Ramayana Cruise Tour) का नाम दिया जाएगा।
Ayodhya: अयोध्या में जल्द ही श्रद्धालु क्रूज बोट से करेंगे घाटों के दर्शन, साथ ही मिलेंगी ये सुविधाएंपर्यटन मंत्री ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि सरयू नदी (Sarayu River) में रामायण क्रूज टूर का संचालन नया घाट-गुप्तार घाट-नया घाट पर संचालित कराया जाएगा। नया घाट पर रामायण काल पर आधारित सेल्फी प्वाइंट (Selfie Point) भी बनाया जाएगा। साथ ही क्रूज बोट पर श्रीरामचरितमानस एवं रामकथा यात्रा को फिल्म एनिमेशन (Animation) के जरिए दिखाया जाएगा।

https://www.narayan98.co.in/

Ayodhya: अयोध्या में जल्द ही श्रद्धालु क्रूज बोट से करेंगे घाटों के दर्शन, साथ ही मिलेंगी ये सुविधाएं

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8