(सावधान) नैनीताल- इस जिले में मृतक महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में सुबह-सुबह बड़े इतने संक्रमित मरीज

प्रवासियों की उत्तराखंड वापसी का सिलसिला शुरु होते ही कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा भी तेजी बढ़ने लगा है। शनीवार को कोरोना के 92 पॉजिटिव मामले सामने आने से हर उत्तराखंडी की नींद उड़ गई है, इधर स्वास्थ्य विभाग भी बेचैन नज़र आ रहा है। वही रविवार को दून अस्पताल में भर्ती रही मृतक महिला
 | 
(सावधान) नैनीताल- इस जिले में मृतक महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में सुबह-सुबह बड़े इतने संक्रमित मरीज

प्रवासियों की उत्तराखंड वापसी का सिलसिला शुरु होते ही कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा भी तेजी बढ़ने लगा है। शनीवार को कोरोना के 92 पॉजिटिव मामले सामने आने से हर उत्तराखंडी की नींद उड़ गई है, इधर स्वास्थ्य विभाग भी बेचैन नज़र आ रहा है। वही रविवार को दून अस्‍पताल में भर्ती रही मृतक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही सबके होश उड़ गए है।

अस्पताल प्रबंधन ने शव के अंतिम संस्कर को प्रशासन एवं पुलिस को सूचना दी है। बता दें कि महिला सात माह की गर्भवती थी। बीते रोज उसकी मौत हो गई थी। उसके भाई और पति को अस्पताल में देर रात भर्ती कराया गया हैं। वहीं, रविवार को सुबह सात कोरोना के नए मामले आए है। इसमें चार एम्‍स ऋषिकेश में और तीन चमोली जिले के गैरसैंण के बतायें जा रहे है।

(सावधान) नैनीताल- इस जिले में मृतक महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में सुबह-सुबह बड़े इतने संक्रमित मरीज

नैनीताल जिले में एक दिन में 57 पॉजिटिव केस

शनिवार को रेकार्ड 92 नए पॉजिटिव केस मिले। सुबह से देर रात तक जिस तेजी से मरीजों का ग्राफ बढ़ा है उसने न केवल सरकारी सिस्टम, बल्कि आम आदमी को भी चिंता में डाल दिया है। उत्तराखंड में एक दिन पहले तक जहां संक्रमितों की संख्या 154 थी, वह अब बढ़कर 246 पहुंच गई है। यानि एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 92 नए मामले आए हैं।

इनमें सर्वाधिक 57 मामले जनपद नैनीताल से हैं। यही नहीं अभी तक कोरोना मुक्त रहे पिथौरागढ़, चंपावत व रूद्रप्रयाग में भी कोरोना की दस्तक हो चुकी है। यानि मैदान से लेकर पहाड़ तक कोरोना की चपेट में है। नए संक्रमितों में महाराष्ट्र से लौटने वाले प्रवासियों की संख्या सर्वाधिक है। अन्य मरीज दिल्ली, गुरुग्राम, राजस्थान आदि राज्यों से आए प्रवासी हैं। वही सुबह मिले 7 मरीजों के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 253 पहुंच गई है, जिसमें 59 स्वस्थ हो चुके है।