हल्द्वानी -यूपी के नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियों से हल्द्वानी की सियासत में मची हलचल, शोएब का भाजपा-कांग्रेस पर हमला

हल्द्वानी -न्यूज टुडे नेटवर्क- नगर निकाय चुनाव में सपा के मेयर पद प्रत्याशी शोएब अहमद का प्रचार जोरों पर है। गुरुवार देर शाम सपा प्रत्याशी शोएब अहमद ने मुजाइउद्दीन चौक पर जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान शोएब अहमद ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने जनता
 | 
हल्द्वानी -यूपी के नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियों से हल्द्वानी की सियासत में मची हलचल, शोएब का भाजपा-कांग्रेस पर हमला

हल्द्वानी -न्यूज टुडे नेटवर्क- नगर निकाय चुनाव में सपा के मेयर पद प्रत्याशी शोएब अहमद का प्रचार जोरों पर है। गुरुवार देर शाम सपा प्रत्याशी शोएब अहमद ने मुजाइउद्दीन चौक पर जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान शोएब अहमद ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने जनता को सिर्फ छला, छलने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं किया। आज हल्द्वानी शहर बिजली, पानी और सडक़ जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा है। शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे है। वही सपा प्रत्याशी शोएब के प्रचार में बॉलीवुड और उत्तर प्रदेश से आये नेताओं ने भाजपा और कांग्रेस में हलचल मचा दी। हल्द्वानी के अल्पसंख्यक क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश के मुस्लिम नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियों से निकाय चुनाव में और जोश भर दिया है। जहां एक ओर मुबंई से चन्द्रमुंखी चौटाला हल्द्वानी में शोएब के प्रचार में पहुंची है वहीं दूसरी ओर यूपी से सपा नेता कमाल अख्तर, हाजी रियाज, अताउर रहमान और आबिद रजा जैसे दिग्गजों ने शोएब को जीताने के लिए पूरा जोर लगाया है। ऐसे में नगर निगम हल्द्वानी में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है।

हल्द्वानी -यूपी के नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियों से हल्द्वानी की सियासत में मची हलचल, शोएब का भाजपा-कांग्रेस पर हमला

बिजली को पानी तरस रही जनता

सपा मेयर प्रत्याशी शोएब अहमद का कहना है कि वह हल्द्वानी को एक नई दिशा की ओर ले जाना चाहते है।उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी जोगेन्द्र रौतेला ने मेयर रहते हुए कितना विकास किया। वह किस आधार पर लोगों के घरों में वोट मांगने जा रहे है। हल्द्वानी की जनता आज भी बिजली, पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सिर्फ जनता से छल किया है। वही कांग्रेस मेयर प्रत्याशी सुमित हृदयेश पर हमला करते हुए शोएब ने कहा कि उनकी मां इंदिरा हृदयेश ने 18 साल राज किया है तो हल्द्वानी का कहा विकास हुआ। कांग्रेस ने हल्द्वानी में सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की है। हल्द्वानी आज भी विकास से दूर है जबकि कुमाऊं भर के लोग इसे अपनी आर्थिक राजधानी मानते है लेकिन हल्द्वानी आकर वह अपने को ठगा-सा महसूस करते है।

हल्द्वानी -यूपी के नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियों से हल्द्वानी की सियासत में मची हलचल, शोएब का भाजपा-कांग्रेस पर हमला

हल्द्वानी को मॉडल रूप में विकसित करना पहला लक्ष्य- शोएब

उन्होंने कहा कि जनता एक बार उन पर भरोसा कर उन्हें मौका दे तो वह हल्द्वानी को एक मॉडल रूप में विकसित करेंगे। इसके अलावा युवाओं के लिए निशुल्क रोजगार संबधित क्लासेज, हर वार्ड में स्वास्थ्य सेवाओं लिए क्लीनिक और कूड़े के निस्तारण का हल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज हल्द्वानी में शहरभर की नालियां कूड़े की ढेर से भरी पड़ी है। वही यूपी से आये नेताओं ने सपा प्रत्याशी शोएब के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरह मुलायम सरकार और अखिलेख सरकार ने यूपी में विकास कार्य किये ठीस उसी आधार पर सपा हल्द्वानी का विकास भी करेंगी। जिसके बाद कई लोग सपा के समर्थन में आ गये।