नई दिल्ली- (विधानसभा चुनाव) कांग्रेस ने लगाई जीत की हैट्रिक, पांचों राज्यों में चित्त हुई भाजपा

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गये है। वही शुरूआती रूझानों में भाजपा छटपटाई हुई दिखाई दे रही है। वह अंत तक बरकरार रही। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में अब तक के नतीजे ॥ पक्ष में जाते नजर आ रहे हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वो बहुमत की
 | 
नई दिल्ली- (विधानसभा चुनाव) कांग्रेस ने लगाई जीत की हैट्रिक, पांचों राज्यों में चित्त हुई भाजपा

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गये है। वही शुरूआती रूझानों में भाजपा छटपटाई हुई दिखाई दे रही है। वह अंत तक बरकरार रही। पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव में अब तक के नतीजे ॥ पक्ष में जाते नजर आ रहे हैं। राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ में वो बहुमत की ओर बढ़ रही है। वहीं मध्‍यप्रदेश में कांटे की टक्‍कर नजर आ रही है। तेलंगाना में टीआरएस और मिजोरम में एमएनएफ को बढ़त मिली हुई है। 2019 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम देश की सियासत की दशा-दिशा तय करेंगे। पांच राज्यों के नतीजों में इस बार कांग्रेस की मुस्कान वापस लौटती हुई दिख रही है। इस बार पांच विधानसभा चुनावों में पीएम मोदी का जादू फीका पड़ता नजर आ रहा है और लंबे समय से कांग्रेस की वापसी ने राहुल गांधी की मुस्कान लौटा दी है।

नई दिल्ली- (विधानसभा चुनाव) कांग्रेस ने लगाई जीत की हैट्रिक, पांचों राज्यों में चित्त हुई भाजपा

एक नजर चुनाव के नतीजों पर

मध्य प्रदेश में भाजपा101, कांग्रेस119, अन्य 10

राजस्थान में भाजपा 70, कांग्रेस 104, अन्य 25

छत्तीसगढ़-में भाजपा 18, कांग्रेस 63, अन्य 09

तेलंगाना में भाजपा01, कांग्रेस 22, अन्य09, टीआरएस-87

मिजोरम में एमएनएफ-26 भाजपा01, कांग्रेस 05, अन्य 08