नई दिल्ली- (विधानसभा चुनाव) शुरूआती रूझानों में छटपटाई भाजपा, पीएम मोदी ने बुलाई कोर ग्रुप की बैठक

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गये है। वही शुरूआती रूझानों में भाजपा छटपटाई हुई दिखाई दे रही है। पांच राज्यों के नतीजों में इस बार कांग्रेस की मुस्कान वापस लौटती हुई दिख रही है। शुरूआती रूझानों में राजस्थान में भाजपा 76, कांग्रेस 108, अन्य 01, छत्तीसगढ़-में
 | 
नई दिल्ली- (विधानसभा चुनाव) शुरूआती रूझानों में छटपटाई भाजपा, पीएम मोदी ने बुलाई कोर ग्रुप की बैठक

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गये है। वही शुरूआती रूझानों में भाजपा छटपटाई हुई दिखाई दे रही है। पांच राज्यों के नतीजों में इस बार कांग्रेस की मुस्कान वापस लौटती हुई दिख रही है। शुरूआती रूझानों में राजस्थान में भाजपा 76, कांग्रेस 108, अन्य 01, छत्तीसगढ़-में भाजपा 24, कांग्रेस 59, अन्य 7, मध्य प्रदेश में भाजपा104, कांग्रेस116, अन्य 13, तेलंगाना में भाजपा04, कांग्रेस16, अन्य08, टीआरएस-91, मिजोरम में एमएनएफ-16 भाजपा00, कांग्रेस11, अन्य 01, से आगे चल रही है।

नई दिल्ली- (विधानसभा चुनाव) शुरूआती रूझानों में छटपटाई भाजपा, पीएम मोदी ने बुलाई कोर ग्रुप की बैठक

पीएम मोदी ने बुलाई कोर ग्रुप की बैठक

विधानसभा चुनावों में आ रहे रुझानों में बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन नहीं है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उसका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक दिख नहीं रहा है। पीएम मोदी बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है। इस बैठक में बीजेपी के सभी प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है। कयास लगाई जा रही है कि इस बैठक में विधानसभा चुनावों के नतीजों पर चर्चा हो सकती है। बीजेपी के हाथ से राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता जाती दिख रही है। वहीं मध्यप्रदेश में मुकाबला कांटे का बना हुआ है। तेलंगाना में भी बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिख नहीं रही है। वही मिजोरम में भी उसे उम्मीद थी कि वह सत्ता में भागीदारी कर सकेगी। लेकिन वहां पर पार्टी के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है। भाजपा को सबसे बड़ा झटका छत्तीसगढ़ को माना जा रहा है। ऐसे में कोर ग्रुप की मीटिंग का मुख्य एजेंडा विधानसभा चुनावों के नतीजे रहेंगे।