कोहरे के चलते दिल्ली पहुंचने वाली 5 ट्रेनें लेट

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। कोहरे का असर बुधवार को ट्रेनों के संचालन पर पड़ा है। इस वजह से दिल्ली पहुँचने वाली 5 पांच रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं।
 | 
कोहरे के चलते दिल्ली पहुंचने वाली 5 ट्रेनें लेट नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। कोहरे का असर बुधवार को ट्रेनों के संचालन पर पड़ा है। इस वजह से दिल्ली पहुँचने वाली 5 पांच रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं।

रेलवे अनुसार 12801 पूरी-नई दिल्ली और 1397 गया- नई दिल्ली ट्रेन बुधवार को 2:30 घण्टे लेट हैं। 02563 सहरसा-दिल्ली और 12381 हावड़ा- नई दिल्ली ट्रेन भी करीब एक घन्टे लेट हैं। वहीं 14207 प्रतापगढ़- दिल्ली डेढ़ घंटे लेट हैं।

इससे पहले ही कोहरे के चलते पांच जोड़ी रेलगाड़ियां निरस्त की गई हैं। काशी विश्वनाथ हफ्ते में तीन दिन कैंसल रहती है। फिलहाल जो गाड़ियां चल भी रही हैं उनका संचालन भी निर्धारित समय के अनुसार नहीं हो रहा है। प्रयागराज से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली गाड़ी 14217/18 ऊंचाहार एक्सप्रेस, वाराणसी से देहरादून के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-14265/66 जनता मेल और प्रयागराज से बरेली के बीच चलने वाली गाड़ी 14307/08 को फरवरी महीने तक निरस्त किया गया है। ये ट्रेनें प्रतिदिन चलती थीं।

नई दिल्ली से मालदा टाउन के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-14003/04 हफ्ते में दो दिन और प्रयागराज संगम से योग नगरी ऋषिकेश के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-14229/30 हफ्ते में तीन दिन चलती थी, जो फिलहाल फरवरी महीने तक रद्द है। दूसरी तरफ वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-15127/28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस हफ्ते में तीन दिन रद्द रहती है।

हालांकि उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09523, ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है जो 22 फरवरी तक 07 ट्रिप जारी रखेगी। प्रत्येक मंगलवार को ओखा से सुबह 10 बजे रवाना होकर बुधवार को 10:10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।

इसी तरह एक अन्य रेलगाड़ी संख्या 09524, दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, जो 23 फरवरी तक 7 ट्रिप करेगी। प्रत्येक बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर 13.20 पर रवाना होकर गुरूवार को 13.50 पर ओखा पहुचेगी। मार्ग में यह ट्रेन द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, मेहसाणा, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर एवं रेवाड़ी स्टेशनो पर ठहराव करेगी।

--आईएएनएस/

पीटीके/आरजेएस