रुद्रपुर-भारतीयम स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, प्रतिभाओं ने झटके पदक

Rudrapur news-भारतीयम स्कूल में चल रही दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हो गया। मुख्य अतिथि मनोज खेडा अध्यक्ष ऊधम सिह नगर एसोसियेशन ऑॅफ इंडीपेन्डेन्ट स्कूल का स्वागत विद्यालय प्रबंधक भारत गोयल ने पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिहन देकर किया। खेल मैदान में 1500 मीटर दौड़ से प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई
 | 
रुद्रपुर-भारतीयम स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, प्रतिभाओं ने झटके पदक

Rudrapur news-भारतीयम स्कूल में चल रही दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हो गया। मुख्य अतिथि मनोज खेडा अध्यक्ष ऊधम सिह नगर एसोसियेशन ऑॅफ इंडीपेन्डेन्ट स्कूल का स्वागत विद्यालय प्रबंधक भारत गोयल ने पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिहन देकर किया। खेल मैदान में 1500 मीटर दौड़ से प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई । इसके बाद 1200 मीटर, 1000 मीटर, 800 मीटर, 600 मीटर, 400 मीटर और 100 मीटर फाइनल रेस हुई। वहीं सीनियर बालक तथा बालिका वर्ग की रिले रेस तथा सैपलिंग के छात्रों की फन रेस भी हुई।

रुद्रपुर-भारतीयम स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, प्रतिभाओं ने झटके पदक
1500 मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग में उज्वल ने स्वर्णपदक, अजयवीर ने रजतपदक तथा सूर्यांश ने कांस्यपदक प्राप्त किया। 1200 मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग अंशु ने प्रथम मास ने द्वितीय तथा अंगदवीर ने तृतीय रहे।1000 मीटर रेस सीनियर बालिका वर्ग में जसप्रीत ने स्वर्णपदक, अलमास ने रजतपदक तथा रूपकीरत ने कांस्यपदक प्राप्त किया। 800 मीटर रेस सीनियर बालिका वर्ग में जसकीरत ने प्रथम सौम्या ने द्वितीय तथा आजरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 400 मीटर रेस सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में अंशु तथा जसकीरत ने स्वर्णपदक उत्कर्ष तथा भूमिका ने रजत तथा सौम्या जोशी ने कांस्यपदक प्राप्त किया। 1000 मीटर रेस जूनियर बालक वर्ग में जसराज मोहक तथा अल्क प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर रेस जूनियर बालक वर्ग में अब्बास, अभिजीत , सरबजीत क्रमश: प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में महक ने स्वर्णपदक, पल्लवी ने रजतपदक तथा नियति ने कांस्यपदक प्राप्त किया।

रुद्रपुर-भारतीयम स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, प्रतिभाओं ने झटके पदक
शॉट पुट सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में प्रवीण एवं तनिशा ने स्वर्ण पदक हर्ष अरोडा एवं सिद्धक ने रजत पदक कबीर एवं सौम्या जोशी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग त्रिकूद में आजरा ने स्वर्णपदक भूमिका ने रजतपदक तथा वाणी ने कांस्यपदक प्राप्त किया । जूनियर बालक वर्ग लंबीकूद में जसराज प्रथम शिखर सिंह द्वितीय तथा सुखराज तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर सबजूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में हृदयांश एवं सिद्धिम ने स्वर्णपदक वैभव एवं अदि़त्री ने रजतपदक आरव एवं सीरत ने कांस्यपदक प्राप्त किया। सैक रेस सब जूनियर बालक एव बालिका वर्ग में आयुष एवं अद्विता प्रथम पार्थ एवं ऐश्वर्या द्वितीय तथा अर्पित एवं आदरा तृतीय स्थान पर रहे । फन रेस में द्विविता, अधिराज ,अथर्व ने स्वर्णपदक अभिराज सिंह, अहान, अर्णव ने रजतपदक मनतेज, शौर्य, विभु ने कांस्यपदक प्राप्त किया। बाधा रेस में गुरशान ने स्वर्णपदक मृत्युंजय ने रजतपदक तथा असीम ने कांस्यपदक प्राप्त किया।

रुद्रपुर-भारतीयम स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, प्रतिभाओं ने झटके पदक

सीनियर बालिका वर्ग में महक, बालक वर्ग में अजयवीर को सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया । जूनियर बालिका वर्ग में तृप्ति, बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब भावेश ने प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ मास मार्चपास्ट ट्ॉफी माईटी माक्र्स सदन ने प्राप्त की। वार्षिक चैम्पियन शिप ट्राफी सर्वाधिक 627 अंक प्राप्त करके कैरामाईन सदन ने प्राप्त की। द्वितीय स्थान पर 476 अंको के साथ एस्टो्आर्य सदन तथा तृतीय स्थान पर 458 अंकों के साथ कोलम्बियन सदन रहा। समापन अवसर पर छात्रों द्वारा किए गए निनजा नृत्य ने अनोखा समां बंांधा।मुख्य अतिथि मनोज खेड़ा ने कहा देश के भविष्य का निर्माण विद्यालयों में ही होता है। विद्यालय भावी जीवन की आधार शिला हैं। शिक्षा ऐसा रत्न है जो व्यक्तित्व को निखारने के साथ ही समाज में व्यक्ति की अलग पहचान भी बनाता है।

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या शिखा गौतम ने विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर राकेश गोयल, जसविन्दर सिंह कामरा, गुरजीत सिंह कामरा, सरबजीत कौर, आशा गोयल, स्मृति गोयल, सौम्या अग्रवाल डायरेक्टर बीएलएम स्कूल हल्द्वानी, एसएस विर्दी फोनिक्स स्कूल किच्छा, गायत्री कंवर प्रधानाचार्या बीएलएम स्कूल हल्द्वानी, जनार्दन डुंगरकोटी, रमेशचन्द्र लोहनी, आशीष बैरागी ललिता सहित विद्यालय के सभी अध्यापक तथा गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। संचालन अब्दुल समी तथा रमनदीप कौर ने किया ।