दिल्ली- एक साल में बलूनी ने कर दिया उत्तराखंड में कमाल ही कमाल, बिछाया 12 योजनाओं का ऐसा जाल

देहरादून- न्यूज टुडे नेटवर्क: उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि राज्यवासियों की भावनाओं के अनुरूप उत्तराखंड के विकास के लिए वह अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि एक साल के कार्यकाल में उनके द्वारा कुछ प्रयास किए गए, मगर अभी बहुत
 | 
दिल्ली- एक साल में बलूनी ने कर दिया उत्तराखंड में कमाल ही कमाल, बिछाया 12 योजनाओं का ऐसा जाल

देहरादून- न्यूज टुडे नेटवर्क: उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि राज्यवासियों की भावनाओं के अनुरूप उत्तराखंड के विकास के लिए वह अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि एक साल के कार्यकाल में उनके द्वारा कुछ प्रयास किए गए, मगर अभी बहुत कुछ करना बाकी है। आने वाले दिनों में अपनी इस मुहिम को गति देंगे। बलूनी ने मंगलवार को बतौर राज्यसभा सदस्य अपने कार्यकाल का एक साल पूरा किया है। इस मौके पर उन्होंने इस अवधि में कराए गए कार्यों का ब्योरा रखा।

दिल्ली- एक साल में बलूनी ने कर दिया उत्तराखंड में कमाल ही कमाल, बिछाया 12 योजनाओं का ऐसा जाल

अनिल बलूनी के एक साल का कार्यकाल

-नैनी दून एक्सप्रेस का संचालन।
– राज्य की एनडीआरएफ की पृथक बटालियन का आवंटन।
-कोटद्वार और उत्तरकाशी के चिकित्सालयों में आईसीयू की स्थापना।
-पौड़ी के बौर गांव को गोद लिया।
-सेना और अद्ध्र्रसेना के अस्पतालों में आम जानता का उपचार।
– आईटीबीपी के अस्पतालों में उपचार प्रारंभ कराया।
-राज्य के लिए पृथक दूरदर्शन चैनल प्रारंभ करवाना।
-विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की पैरवी की, समाधान अंतिम चरण में पहुंचाया।
-मसूरी पेयजल योजना के लिए 187 करोड़ स्वीकृत कराए।
– तीलू रौतेली व माधो सिंह भंडारी के स्मारकों को पुरातत्व विभाग से संरक्षित करवाना।
-टनकपुर-बागेश्वर से गैरसैंण कर्णप्रयाग रेललाइन के सर्वे के लिए धन स्वीकृत कराना।
-रामनगर में आधुनिक बस पोर्ट की स्थापना।
-सांसद निधि से ऋषिकेश एम्स और सुशीला तिवरी अस्पताल हल्द्वानी में रैन बसेरे बनाने की घोषणा।
-नैनीताल पेयजल योजना के लिए केंद्र सरकार से धनराशि स्वीकृति का प्रयास।
-ऋषिकेश में बस पोर्ट बनाने के लिए पहल।