AMU : प्रॉक्‍टर के मनाने पर भी नहीं माने छात्र, क्रमिक हड़ताल जारी

अलीगढ़। सीएए (CAA) के विरोध में एएमयू में चल रहा छात्रों का धरना जारी है। प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली हे छात्रों को समझाने का प्रयास (Attempted) किया, लेकिन असफल (Unsuccessful) रहे। छात्र अपनी मांगों पर डटे रहे। छात्रों (Students) ने 15 दिसंबर को हुए बवाल में वीसी रजिस्ट्रार समेत अन्य अधिकारियों के इस्तीफे समेत
 | 
AMU : प्रॉक्‍टर के मनाने पर भी नहीं माने छात्र, क्रमिक हड़ताल जारी

अलीगढ़। सीएए (CAA) के विरोध में एएमयू में चल रहा छात्रों का धरना जारी है। प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली हे छात्रों को समझाने का प्रयास (Attempted)  किया, लेकिन असफल (Unsuccessful) रहे। छात्र अपनी मांगों पर डटे रहे।

AMU : प्रॉक्‍टर के मनाने पर भी नहीं माने छात्र, क्रमिक हड़ताल जारी
छात्रों  (Students) ने 15 दिसंबर को हुए बवाल में वीसी रजिस्ट्रार समेत अन्य अधिकारियों के इस्तीफे समेत कई मांग (Demands) पूरी करने का प्रस्ताव इंतजामिया के समक्ष रखा है। लेकिन इंतजामिया की ओर से सिर्फ प्रॉक्टर (Proctor) ने अपना इस्तीफा दिया है। इस बात से छात्र नाराज हैं। छात्रों की ओर से चेतावनी दी गई है कि 72 घंटे की अवधि में मांगें पूरी नहीं होती हैं तो भूख हड़ताल जारी रहेगी। छात्र 12-12 घंटे की शिफ्ट में भूख हड़ताल कर रहे हैं।