हल्द्वानी-आम्रपाली में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ’स्पन्दन 2020’ का समापन, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समा

कुमांऊ अंचल के अग्रणी व्यावसायिक शिक्षा संस्थान आम्रपाली के 21 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वार्षिकोत्सव 27, 28 फवरी को धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में संस्थान के विभिन्न संकायों द्वारा कई कार्यक्र्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम समंवयक, डा. ऋत्विक दूबे एंव प्रो. प्रशांत शर्मा ने बताया कि प्रथम दिन संस्थान में कार्निवल का
 | 
हल्द्वानी-आम्रपाली में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ’स्पन्दन 2020’ का समापन, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समा

कुमांऊ अंचल के अग्रणी व्यावसायिक शिक्षा संस्थान आम्रपाली के 21 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वार्षिकोत्सव 27, 28 फवरी को धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में संस्थान के विभिन्न संकायों द्वारा कई कार्यक्र्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम समंवयक, डा. ऋत्विक दूबे एंव प्रो. प्रशांत शर्मा ने बताया कि प्रथम दिन संस्थान में कार्निवल का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के छात्रों द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाये गये। इन स्टॉलों में फ्लावर शॅाप, संगीत, कई प्रकार के खेल जैसे रस्सा-कशी, निशानेबाजी आदि और विभिन्न पकवानों के ज़ायकों का छात्रों ने भरपूर लुफ्त उठाया।

हल्द्वानी-आम्रपाली में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ’स्पन्दन 2020’ का समापन, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समा

स्टॉलों में संस्थान के छात्रों के स्टॉलों के अतिरिक्त शहर के प्रतिष्ठित व्यापारिक संस्थान जैसे निसान मोटर्स, टीवीएस मोटर्स, बजरंग मोटर्स, नेस्कैफे, जावा बाइक्स, बीएलसीसी, चाकलेट हट, बी लिंक स्कूटर्स, फायरफोक्स, चटवाल चिकन, शेरे पंजाब, एडवेचर स्पोर्टस, ओकीनावा स्कूटर्स आदि भी आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहे। कार्निवाल समंवयक डा. ऋत्विक दूबे, नन्दन डसीला एंव अमनजीत सेठी ने बताया कि कार्निवाल में लकी ड्रा कूपन प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें प्रथम पुरस्कार स्कूटी प्रशांत बिष्ट ने जीता, दूसरा पुरूष्कार लैपटॉप दिपेश जोशी के पास गया। तीसरे पुरस्कार फ्रिज पियूष बडोला, चौथा पुरस्कार टीवी पर नन्दा पाठक, पांचवा पुरस्कार माईक्रोवेव ओवन आशी, छठे पुरस्कार 5.1 चैनल स्पीकर नितिन परिहार, सातवां पुरस्कार इंडक्शन कुक टॉप चित्रांषी, आठवा पुरस्कार 2.1 चैनल स्पीकर अमित सैनी और अतिरिक्त कई अन्य सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये।

हल्द्वानी-आम्रपाली में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ’स्पन्दन 2020’ का समापन, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समा
फैंन्सी डे्रस प्रतियोगिता में दीपिका जोशी ने प्रथम, मुक्ता ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय पुरस्कार रितिका ने प्राप्त किया। कार्निवाल -2020 में मुख्य आकर्षण कार्निवाल परेड थी, जिसकी थीम-एक भारत श्रेष्ठ भारत रखी गयी। जिसमें विभिन्न संकायों ने भारत के उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम और मध्य भारत की झलकियां प्रस्तुत की। निर्णायक मंडल ने सर्वोत्तम परेड की ट्राफी बीएड विभाग को प्रदान की। वार्षिकोत्सव समारोह के अन्तिम दिन 21 वें वार्षिक स्थापना दिवस ’स्पन्दन 2020’ का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्यअतिथि बंशीधर भगत प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना की भावमय प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो.प्रशान्त शर्मा द्वारा स्वागत भाषण से किया गया।

हल्द्वानी-आम्रपाली में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ’स्पन्दन 2020’ का समापन, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समा

संस्थान के अध्यक्ष सीएल ढींगरा ने मुख्य अतिथि बंशीधर भगत का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया एंव अन्य अतिथियों का स्वागत सचिव नरेन्द्र ढींगरा, सीईओ डा. संजय ढींगरा एंव कोषाध्यक्ष बिन्दू चावला ने किया। बंशीधर भगत ने आम्रपाली संस्थान की प्रशंसा की । उन्होंने आम्रपाली गु्रप ऑफ इस्टीट्यूट की स्थापना के 21 वर्ष पूर्ण होने पर आम्रपाली परिवार को बधाई दी। कहा कि आम्रपाली कुमॉऊ का पहला व्यवसायिक शिक्षण संस्थान है और इसी कारण इस पूरे क्षेत्र को शिक्षानगर के नाम से प्रसिद्ध करने में संस्थान का बहुत बड़ा योगदान है। आम्रपाली के प्रबन्धकगणों, समस्त शिक्षकगणों एवं अंकतालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि वे अपनी मेहनत एंव कुशलता से अपने क्षेत्र के उच्चतम स्थान को प्राप्त करें तथा अपने संस्थान, राज्य व देश को गौरवान्वित करें। उन्होंने संस्थान की प्रगति की भूरि-भूरि प्रंशसा की तथा संस्थान की उन्नति में सदैव सहायता करने का आश्वासन दिया।

हल्द्वानी-आम्रपाली में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ’स्पन्दन 2020’ का समापन, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समा

कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने उत्सव, संस्कुति, सामंजस्य और देशभक्ति के विभिन्न रंगों की छटा बिखेरी। भारत के विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों जैसे भांगडा गिद्दा, लावनी, राजस्थानी न्त्य, गुजराती एवं कुमॉऊनी के माध्यम से विद्यार्थियों ने देश में एकजुटता का संदेश दिया। हनुमान चालिसा नाटिका की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने कुमाऊॅनी जागर लघु नाटिकाएं नृत्य व संगीत की प्रस्तुति से उपस्थित अतिथियों एवं विद्यार्थियों को भाव-विभोर कर दिया। साथ ही संस्थान के विद्यार्थियों ने गीतों की भावमय प्रस्तुति से समां बाध दिया। इस अवसर पर आम्रपाली संस्थान के मुख्य गीत ’’मंजिल पाने को किया है, सफर ये शुरू’’ का विडियों भी रिलीज किया गया। संस्थान के पूर्व छात्र शिवम दिवेदी ने बॉलीबुड के प्रसिद्ध गीत गाये तथा मॉन्टी हन्टर ने अपने पंजाबी गीत सुनाकर दर्षकों को भाव विभोर कर दिया।

हल्द्वानी-आम्रपाली में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ’स्पन्दन 2020’ का समापन, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समा

आज स्पंदन के मंच पर पर बॉलीवुड की विख्यात गायिका असीस कौर ने हुई मलंग, अंख लड जावे, तेरे बिन, वे माही, बीमार दिल आदि की सुरमयी प्रस्तुतियॉ की और श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया तथा मशहूर गायक हरीश मोयाल ने गिरगिट, इशारो इशारो में, झांझर वाली, मेरे संइयॉं पानी ने, आ चले फिर आदि प्रसिद्ध गाने और लेटेस्ट बॉलीवुड नम्बर सुनाकर संमा बाध दिया। परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यअतिथि बंशीधर भगत , संस्थान के चैयरमेन सीएल ढींगरा, सचिव नरेन्द्र ढींगरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. संजय ढींगरा एंव कोषाध्यक्ष बिन्दू चावला ने छात्रवृतियॉ एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

हल्द्वानी-आम्रपाली में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ’स्पन्दन 2020’ का समापन, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समा

संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. संजय ढींगरा ने संस्थान की 21 वर्ष की सफलता यात्रा को साझा करते हुए कहा कि 21 वर्ष पूर्व 97 विद्यार्थियों और 3 कोर्सो से शुरू हुए इस संस्थान ने आज 3000 से अधिक विद्यार्थी और 400 से अधिक शिक्षक एवं कर्मचारी कार्यरत है। संस्थान के विद्यार्थियों को लीडर बनना सीखाया जाता है जिसके कारण हमारे पूर्व विद्यार्थी दुनिया के हर शहर में अच्छे पदों पर विराजमान है। उन्होने यह भी कहा कि आम्रपाली समूह ने प्रमुख प्रबंधन कंपनियों के साथ इंजीनियरिंग प्रबंधन एवं होटल प्रबंधन के क्षेत्र में करार किया है जिससे कि विद्य़ार्थियों को उच्च स्तर का प्रषिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रदान किया जा सके। मुख्य परिचालन अधिकारी डा. एसके सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों एंव आम्रपाली परिवार के सदस्यों द्वारा दर्शायी गयी एकनिष्ठता एंव सम्मान के कारण ही संस्थान कार्यक्रम में विभिन्न रंग भरने का कार्य कर पाया है।

इस अवसर पर संस्थान के प्रंबधनगण ने कहा कि उत्तराखण्ड, विशेषकर कुमॉऊ के लोगों द्वारा आम्रपाली संस्थान के प्रति प्यार एंव निष्ठा संस्थान के लिए एक सच्चे प्रत्साहन एंव उत्साहवर्धन का कार्य करती है इसी कारण हम संस्थान को नई ऊॅचाईयों पर ले जाने में सक्षम हुए है। समारोह में संस्थान के अध्यक्ष चानन लाल ढींगरा, सचिव नरेन्द्र ढींगरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. संजय ढींगरा, कोषाध्यक्ष बिन्दू चावला, मुख्य परिचालन अधिकारी डा. एसके सिंह, कर्नल आरसी भंडारी, हेमन्त बगडवाल, प्रदीप बिष्ट, प्रो. पीसी बाराकोटी, परमजीत कौर, जसविन्दर सिह (जस्सा), हरिमोहन अरोड़ा, बलवन्त राठौर, दिनेश मानसेरा, निदेशेक फैक्ल्टी टैक्नोलॉजी एण्ड कम्प्यूटर एप्लीकेशन प्रो. एमके पाण्डेय, निदेशक फैक्ल्टी ऑफ कॉमर्स एण्ड बिजनेस मैनेजमैंट प्रो. ऋत्विक दूबे, प्राचार्य आम्रपाली इंस्टीट्यूट ऑफ फॉमेर्सी एंड साइंसेज डा. गरिमा गर्ग एवं संस्थान शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।