वीर दास नेटफ्लिक्स पर दिखाएंगे अपनी कॉमेडी का जादू
मुंबई, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय कॉमेडी स्टार और अभिनेता वीर दास दुनिया भर में अपना जादू दिखाने के लिए तैयार हैं। कॉमेडियन का नया स्टैंडअप स्पेशल लैंडिंग 26 दिसंबर को दुनिया भर में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा।
Dec 14, 2022, 12:50 IST


अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर वीर दास ने कहा कि इस बात की मुझे बहुत खुशी है कि साल खत्म होते-होते मैं एक नया प्रोजेक्ट एक ब्रांड के साथ शुरु कर रहा हूं। न्यूयार्क में इस प्रोजेक्ट पर काम करने में बहुत मजा आया। हमने इसको लेकर बहुत मेहनत की है। उम्मीद है जितने खास तरीके से हमने इसको बनाया है उतना ही दर्शक इसको पसंद करेंगे।
वीर दास ने इसको डायरेक्ट भी खुद ही किया है। इस शो में ये बताया गया है कि आजादी, बेवकूफी, पश्चिम, पूर्व और वैश्विक दुनिया में एक नागरिक होने का क्या मतलब है।
इस कहानी में दुनियां की यात्रा को लेकर भी बात है। वीर दास ने अभी तक दुनियां के 25 देशो में 183 बार ऐसी परफॉमेंस दी है।
--आईएएनएस
पीटी/एसकेपी