वरुण धवन ने पापा डेविड धवन को लो-शुगर हलवे से किया इंप्रेस

मुंबई, 19 फरवरी (आईएएनएस)। महाशिवरात्रि के मौके पर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपने फिल्मकार-पिता डेविड धवन के लिए सूजी का हलवा बनाया।
 
वरुण धवन ने पापा डेविड धवन को लो-शुगर हलवे से किया इंप्रेस
मुंबई, 19 फरवरी (आईएएनएस)। महाशिवरात्रि के मौके पर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपने फिल्मकार-पिता डेविड धवन के लिए सूजी का हलवा बनाया।

वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह अपने पापा से स्पेशल डिश को टेस्ट करने के लिए कहते है।

वीडियो में वरुण पूछते हैं: पापा, महाशिवरात्रि के लिए मैंने जो हलवा बनाया है, वह कैसा है?

इस पर डेविड ने कहा, मुझे लगता है ये बहुत अच्छा है और मैंने पहली बार इतना अच्छा हलवा खाया है, जिसमें मेरे लिए बहुत कम चीनी है। मुझे लगता है मैं एक और कटोरी ले सकता हूं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण जल्द ही ओरिजिनल स्पाई सीरीज सिटाडेल में साउथ एक्ट्रेस सामंथा के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा, उनकी झोली में बवाल प्रोजेक्ट भी है।

--आईएएनएस

पीके/सीबीटी