महरौली मर्डर: आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट आज
नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट बुधवार को रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में होगा।
Nov 23, 2022, 11:07 IST


इसके पहले मंगलवार शाम को मामले में कुछ प्रारंभिक जानकारी प्राप्त करने के लिए प्री-मेडिकल सत्र का आयोजन किया। एफएसएल के अधिकारी पॉलीग्राफ टेस्ट की कॉपी के आदेश की जांच के लिए कोर्ट भी गए।
सूत्रों ने आईएएनएस को आगे बताया कि पुलिस चार दिनों के भीतर दोनों टेस्ट (पॉलीग्राफ और नार्को) कराने की कोशिश करेगी।
इस बीच मंगलवार शाम पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा साउथ दिल्ली के डीसीपी ऑफिस पहुंचे। सीपी ने मामले में चल रही जांच का जायजा लिया।
--आईएएनएस
सीबीटी