जम्मू-कश्मीर में सरकार ने 25 अक्टूबर तक गोवंश की आवाजाही पर लगाया प्रतिबंध
श्रीनगर, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश के अंदर पड़ोसी राज्यों से गोवंश के प्रवेश और उनकी आवाजाही पर 25 अक्टूबर तक पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।
Sep 22, 2022, 19:32 IST


यह आदेश जम्मू-कश्मीर और देश के कई राज्यों में लंपी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि विकसित स्थिति के आधार पर निर्णय की समीक्षा की जाएगी।
--आईएएनएस
एचएमए/एएनएम