चीन का पहला स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र कार्बन निगरानी उपग्रह ज्यू मांग सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया

बीजिंग, 4 अगस्त (आईएएनएस)। 4 अगस्त को 11 बजकर 8 मिनट पर थाई युआन उपग्रह लॉन्च केंद्र से राकेट छांगचेंग नम्बर चार-दो से चीन का पहला स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र कार्बन निगरानी उपग्रह ज्यू मांग सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।
 
बीजिंग, 4 अगस्त (आईएएनएस)। 4 अगस्त को 11 बजकर 8 मिनट पर थाई युआन उपग्रह लॉन्च केंद्र से राकेट छांगचेंग नम्बर चार-दो से चीन का पहला स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र कार्बन निगरानी उपग्रह ज्यू मांग सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।

पारिस्थितिक संसाधनों की विस्तृत जांच, प्रमुख राष्ट्रीय पारिस्थितिक परियोजनाओं की निगरानी और मूल्यांकन आदि के क्षेत्र में रिमोट सेंसिंग निगरानी सेवाएं प्रदान करेगा, जिससे वैश्विक जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने में चीन की आवाज और प्रभुत्व में सुधार किया जाएगा।

यह राकेट छांग चेंग की 430वीं उड़ान है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम