एनआईए ने यूपी में पीएफआई के 8 ठिकानों पर की छापेमारी

लखनऊ, 22 सितंबर (आईएएनएस)। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े ठिकानों पर उत्तर प्रदेश में आठ जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
 
लखनऊ, 22 सितंबर (आईएएनएस)। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े ठिकानों पर उत्तर प्रदेश में आठ जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी मोहम्मद वसीम को एनआईए ने हिरासत में ले लिया है।

वसीम एक सिलाई की दुकान चलाता है और छापेमारी के दौरान उसके पास से डिजिटल दस्तावेज बरामद किए गए।

एनआईए ने वाराणसी, बाराबंकी और बहराइच में भी ठिकानों पर छापेमारी की है।

वाराणसी में केंद्रीय एजेंसी ने जैतपुरा और आदमपुर में छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया है।

बहराइच में, पीएफआई के कोषाध्यक्ष कहे जाने वाले नदीम को भी हिरासत में लिया गया है।

इन जिलों में स्थानीय पुलिस को छापेमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

--आईएएनएस

एसकेके/एसकेपी