उत्तर प्रदेश - धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा की 3 करोड़ की कोठी पर चला योगी सरकार का बुलडोजर
उत्तर प्रदेश - (दिव्या छाबड़ा) बलरामपुर में मंगलवार को प्रशासन में धर्मांतरण मामले में आरोपी छांगुर बाबा की 3 करोड रुपए की अवैध कोठी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवा दिया। सोमवार को ही कोठी पर नोटिस भेजा गया था जिसके बाद मंगलवार को सुबह प्रशासन की टीम ने तीन बुलडोजरों और 200 से अधिक पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची।
कोठी के मुख्य गेट पर ताला होने के कारण प्रशासन ने उसे तोड़कर अंदर प्रवेश किया। पुलिस को आशांकती की घर में किसी को बंधक बनाया गया हो सकता है इसलिए पूरे घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामने नहीं आई लेकिन कोठी के गिरने की कार्रवाई जारी रही। पुलिस का दावा है कि छांगुर बाबा किसी इसी कोठी से अपने धर्मांतरण रैकेट का संचालन करता था।
शनिवार को एटीएस ने 50 हजार रुपये के इनामी छांगुर बाबा को नीतू उर्फ नसरीन के साथ लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया था। दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं से एटीएस थाने में केस दर्ज है। प्रशासन की यह कार्रवाई न सिर्फ गैर कानूनी संपत्तियों पर शक्ति का संकेत है बल्कि धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मामलों में भी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।