राजधानी लखनऊ में मंगलवार से शुरू होंगे मेगा वैक्‍सीनेशन कैम्‍प

 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। राजधानी लखनऊ में मेगा वैक्‍सीनेशन कैम्‍प मंगलवार से शुरू हो जाएगा। इसमें 18 से 45 आयुवर्ग के सभी लोगों को वैक्‍सीनेट किया जाएगा। इन कैम्‍पों में 11 हजार से अधिक लोगों का रोजाना टीकाकरण किया जाएगा। मंगलवार से लखनऊ के छोटा इमामबाड़ा, केडी सिंह बाबू स्‍टेडियम और इकाना स्‍टेडियम में मेगा वैक्‍सीनेशन कैंप शुरू होगा। वैक्‍सीनेशन कैंप तक आने जाने के लिए लोगों को कोई दिक्‍कत न हो इसके लिए भी व्‍यवस्‍था की गयी है। प्रशासन की ओर से शहर में अलग अलग स्‍थानों से 20 से अधिक निशुल्‍क बस सेवाएं उपलब्‍ध होंगी।

कैंपों में 11000 से अधिक लोगों का रोजाना टीकाकरण होगा।  18 से 44 आयु वर्ग के लिए 5 जून तक के सभी स्लॉट पहले से ही बुक हो गए हैं।  45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए भी वैक्‍सीनेशन की व्यवस्था की गयी है। कैंपो तक आने जाने के लिए शहर में 20 स्थानों से बसें चलेंगी ।  ग्रामीण क्षेत्रों में तहसीलवार छह छह बसें चलाई जाएंगी।