Kanwar Yatra - मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान फिर विवाद, प्याज-लहसुन वाले खाने पर कांवड़ियों ने किया हंगामा और तोड़फोड़
Kanwar Yatra 2025 - (दिव्या छाबड़ा) कावड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर नगर जिले में लगातार विवादों की स्थिति बनती जा रही है। ताजा मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 स्थित “श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ ढाबा” का है जहां हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों ने भोजन में प्यास और लहसुन मिलने पर जमकर हंगामा किया और ढाबे में अफरा तफरी मचा दी।
जानकारी के अनुसार कावड़िया सात्विक भोजन की मांग करते हैं जिसमें प्यास लहसुन का प्रयोग वर्जित होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें दी गई दाल में प्याज और लहसुन का तड़का था। ढाबा संचालक प्रमोद कुमार ने गलती मानते हुए माफी मांगी लेकिन नाराज कांवरिया ने ढाबे पर मौजूद फर्नीचर बर्तन और अन्य सामान को तोड़ दिया | कुछ लोगों ने सड़क पर जाम लगाने की कोशिश भी की जिससे तनाव का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही पुरकाजी पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत मौके पर पहुंचे , पुलिस ने कांवड़ियों को समझकर स्थिति शांत की और ढाबे मलिक वह कांवरियों के बीच सुलह कराई एहतियातन बालकनाथ ढाबे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।
गौर करने की बात तो यह ,है कि इससे एक दिन पहले ही मुस्लिम युवक द्वारा कावड़ पर ठोकने को लेकर भी विवाद हुआ था जिससे क्षेत्र में धार्मिक तनाव की स्थिति बनी हुई है, इन घटनाओं ने प्रशासन के सामने यात्रा के दौरान धार्मिक भावनाओं और व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती को और गंभीर बना दिया है।