मुरादाबाद - कांवड़ियों के भंडारे में कपिल बन पहुंचा फैज, 'ओम' का टैटू भी नहीं बचा सका, ऐसे खुली साजिश
मुरादाबाद - (दिव्या छाबड़ा) बिलारी में सावन के पवित्र महीने में गांधी पार्क परिसर में कांवड़ियों के लिए लगाए गए भंडारे में एक युवक ने 'कपिल' बनकर प्रवेश किया। वह खुद को नया गांव बहजोई निवासी कपिल बताने लगा और शक से बचने के लिए 'ओम' का टैटू भी दिखाया। हालांकि बुधवार रात भंडारे के प्रसाद वितरण के दौरान समिति के सदस्यों को युवक की गतिविधियों पर शक हुआ।
खासकर खाना खाने के बाद हाथ न धोने और शौच के बाद साफ-सफाई का पालन न करने पर समिति को उसके व्यवहार पर संदेह हुआ। जब उससे कांवड़ यात्रा और बेड़े के बारे में सवाल पूछे गए तो वह घबरा गया। पुलिस को सूचना दी गई और थाने भेजने की धमकी पर युवक ने खुद को मोहम्मद फैज बताया। पूछताछ में फैज ने कपिल बनकर आने की बात कबूल की।
भोले सेवा समिति के सदस्यों ने पुलिस को दी तहरीर में आशंका जताई कि यदि समय रहते फैज को न पकड़ा जाता, तो वह प्रसाद को अपवित्र कर सकता था। पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा 319 के तहत मुकदमा दर्ज कर, युवक के नाम-पते की जांच शुरू कर दी है।