दरगाह शराफत मियां के सज्‍जादानशीन के भाई मुमताज मियां का निधन, मुरीदों में शोक की लहर

 
दरगाह शराफत मियां

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली शरीफ की दरगाह शाह शराफत मियां के सज्‍जदानशीन सकलैन मियां के छोटे भाई मुमताज मियां का निधन गुरूवार दोपहर हो गया। उनके निधन की खबर से उनके रिश्‍तेदारों मिलने वालों और दरगाह के मुरीदों में शोक की लहर दौड़ गयी। मुमताज मियां 70 वर्ष के थे।

दरगाह के मीडिया प्रभारी हमजा सकलैनी यह जानकारी देते हुए बताया कि मुमताज मियां को शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे कस्बा ककराला (ज़िला बदायूं) कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। मुमताज मियां के निधन की सूचना के बाद मुरीदो में शोक की लहर दौड़ गई है।