बरेलीवासी 2 अप्रैल से भर सकेंगे पिंक सिटी जयपुर के लिए उड़ान, पर्यटन के क्षेत्र में होगा बरेली का विकास

बरेलीवासियों के लिए खुशखबरी की खबर है। अब पिंक सिटी जयपुर के लिए बरेली के लोग उड़ान भर सकेंगे। 2 अप्रैल से जयपुर तक का सफर आसानी से तय कर सकेंगे।
 

न्यूज़ टुडे नेटवर्क। बरेलीवासियों के लिए खुशखबरी की खबर है। अब पिंक सिटी जयपुर के लिए बरेली के लोग उड़ान भर सकेंगे। 2 अप्रैल से जयपुर तक का सफर आसानी से तय कर सकेंगे।

 इंडिगो एयरलाइंस ने बृहस्पतिवार को किराया और  फ्लाइट शेड्यूल जारी कर दिया। बता दे फिलहाल सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार को फ्लाइट चलेंगी। 

बरेली से जयपुर तक का किराया  3703 रुपए और जयपुर से बरेली आने के लिए  4045 रुपए किराया रखा गया है।  इंडिगो एयरलाइंस ने अभी के लिए एटीआर उड़ान सेवा शुरू की है  जिसमे 78 यात्री एक  बार में उड़ान भर सकते हैं।  बरेली से मेंहदीपुर बाला जी और भ्रमण की दृष्टि से कई लोग गुलाबी नगरी जाते हैं।अब पिंक सिटी से नाथ नगरी बरेली घूमने की इच्छा रखने वालों की राह  आसान हो जाएगी।  फ्लाइट शुरू होने से पर्यटन क्षेत्र में भी बरेली का  विकास होगा।