बरेली - कोरल मोटर्स के पेंट हाउस में उठी आग की लपटें, दमकल की 3 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू 

 

बरेली- (दिव्या छाबड़ा) बरेली जंक्शन के पास स्थित कोरल मोटर्स शोरूम के पेंट हाउस में सोमवार शाम करीब 6:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि धुएं का गुबार एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय कर्मचारी कार में पेंटिंग का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि पेंट और केमिकल की मौजूदगी के चलते आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। 

सौभाग्यवश, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।