बरेली: बकरीद की कुर्बानी को बकरा खरीदने पहुंचे लेकिन वहां चलने लगी गोलियां, अधेड़ घायल

मोहल्‍ल मुन्‍ने खां में दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग

 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में ईद से पहले बकरा खरीदने को लेकर गोलियां चल गयीं। कुर्बानी का बकरा खरीदने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी। विवाद में एक अधेड़ के गोली लगी है उन्‍हें गंभीर हाल में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

यह मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के मुन्‍ने खां मोहल्‍ले का है। बकरीद के मौके पर कुर्बानी करने के लिए कुछ लोग यहां बकरा खरीदने आए थे। इसी दौरान रूपयों के लेन देन को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से काफी लोग जमा हो गए। इसी बीच वहां विवाद कर रहे दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी। दबंगों ने कई राउंड फायरिंग की जिससे इलाके में दहशत फैल गयी। फायरिंग के दौरान ही वहां मौजूद एक अधेड़ व्‍यक्ति के गोली लग गयी। अधेड़ को गोली लगते वहां भगदड़ मच गयी। घायल को गंभीर अवस्‍था में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करके कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल अभी तक फायरिंग करने वाले दबंगों का कोई पता नहीं चल सका है।