कपड़ों पर लगा चाय और तेल का दाग कैसे हटाएं, जानिए कुछ आसान Gharelu Nuskhe

 
stain

News Today Network- कपड़ों पर लगे जिद्दी दागों को देखकर बहुत परेशानी होती है. एक तो कपड़ों के खराब हो जाने का डर सताता है और दूसरी तरफ, उन दागों को हटाने के लिए होने वाली परेशानी के बारे में सोचकर ही मन घबरा जाता है. अगर आपके कपड़ों पर भी चाय या तेल का दाग लग गया है तो अब ये घरेलू नुस्खे आजमाकर कपड़ों को फिर से चमका सकते हैं 

जले हुए बर्तन साफ करने हों या कपड़ों पर लगा चाय/तेल का दाग हटाना हो तो उस पर बेकिंग सोडा छिड़क दें . फिर पानी से कपड़ा साफ कर लें. सभी तरह के दाग तुरंत हट जाएंगे. अगर सिर्फ बेकिंग सोडा से दाग न हट रहा हो तो उसमें सिरका मिलाकर घोल तैयार कर लें.

कपड़ों पर लगे किसी भी तरह के दाग को हटाने के लिए नींबू का रस काफी फायदेमंद माना जाता हैनींबू को दाग वाली जगह पर 1-2 बार अच्छी तरह से रगड़ें. इससे दाग जड़ से साफ हो जाएगा. चाय के दाग पर दही लगाकर कुछ देर तक छोड़ने के बाद ब्रश से साफ करने पर भी दाग आसानी से हट जाता है.

कॉर्न स्टार्च की मदद से कपड़ों पर लगे दागों को हटाना आसान हो जाता है  कॉर्न स्टार्च और डिटर्जेंट पाउडर का घोल तैयार कर लें. फिर कपड़े में लगे दाग वाली जगह को इस घोल में डुबोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर ब्रश से रगड़कर साफ कर लें. 1-2 बार इस प्रक्रिया को दोहराने से दाग हट जाएगा.

कपड़ों के दाग हटाने में रबिंग अल्कोहल यानी आइसोप्रोपाइल अल्कोहल को भी काफी कारगर नुस्खा माना जाता है. दाग वाली जगह पर रबिंग अल्कोहल लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए. फिर गुनगुने पानी से साफ कर लीजिए. इससे दाग आसानी से हट जाएगा. इससे कपड़े के रंग पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.

कपड़ों पर तेल, हल्दी, नेल पेंट या चाय का दाग लग गया हो तो हाइड्रोजन पेरोक्साइड  की मदद से उसे हटाया जा सकता है. एक बर्तन में नींबू का रस और हाइड्रोजन पेरोक्साइड का घोल तैयार कर लीजिए. कपड़े में लगे दाग पर इस घोल को लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए. फिर साफ पानी से कपड़ा धो लीजिए. एक-दो बार ऐसा करने से दाग आसानी से निकल जाएगा.