चीफ कंजरवेटर ललित वर्मा, डीएफओ समीर कुमार और वन रेंजर वैभव चौधरी के नेतृत्व में वन विभाग की कार्रवाई, बिथरी में तेंदुआ पकड़ा
NEWS TODAY NETWORK: उत्तर प्रदेश के बरेली में बिथरी इलाके में एक तेंदुआ दिखाई दिया था। तेंदुए के दिखते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने अपने खेतों पर भी जाना छोड़ दिया । मौके पर पुलिस फोर्स और वन विभाग की टीम मौजूद रहकर तेंदुए की खोज में जुटी रही। वन विभाग की टीम के मुताबिक बिथरी चैनपुर के कचौली और उगनपुर गांव के पास से गुजरने वाली नहर के आसपास खेतों में देखा गया । बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ लोग जब दोपहर में करीब 12 बजे खेतों पर घूमने गए तो उन्होंने पेड़ों के नीचे एक तेंदुए को बैठा देखा। तेंदुए को देखते ही गांव वाले पसीने-पसीने हो गए।
इलाके में तेंदुआ होने की खबर मिलने के बाद बरेली के चीफ कंजरवेटर ललित वर्मा, डीएफओ समीर कुमार और वन रेंजर वैभव चौधरी के नेतृत्व में बिथरी में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्राम कछोली में एक तेंदुए को टीम ने पकड़ा। ग्रामीण तेंदुए की दहशत में थे। सुबह करीब 11 बजे तेंदुआ दिखने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे खेतों में घेर लिया। जाल लगाकर तेंदुए को काबू में किया गया। फिलहाल तेंदुए को पिंजरे में बंद कर रेंज पर लाया जा रहा है जहां से उसे मेडिकल के बाद जंगल मे छोड़ा जाएगा।