पिता ने किए जतन हजार, बेटे ने घर लायीं खुशियां अपार, जानिए, नीट में परचम लहराने वाले वाजिद की ये कहानी...

 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। कहते हैं होनहार पूत के पांव पालने में ही पता लग जाते हैं। ऐसे ही एक होनहार ने विपरीत परिस्‍थतियों से जूझकर भी अपने पिता और खानदान का नाम रोशन कर दिया। बुधवार देर रात नीट परीक्षा का रिजल्‍ट आया तो बेटे की काबलियत देखकर परिवार में खुशी छा गयी। पीलीभीत के वाजिद हसन को उनके पिता ने मजदूरी करके पढ़ाया लिखाया था। अब जब बेटे ने नीट परीक्षा पास करके डाक्‍टर बनने का ख्‍वाब पूरा किया तो पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।

पीलीभीत जिले के हरचुईया गांव के निवासी अमीरूल हसन शुरू से ही बेटे वाजिद को डाक्‍टर बनाना चाहते थे। पैसे की कमी के चलते जब जब बेटे की पढ़ाई में दिक्‍कत आयी तो अमीरूल ने भरपूर मेहनत करके बेटे की पढ़ाई नहीं रूकने दी। खास बात यह है कि वाजिद ने आनलाइन घर पर ही नीट की तैयारी की और सफलता ने उनके कदम आखिर चूम ही लिए।

वाजिद के पिता अमीरूल हसन ने मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण तो किया ही, साथ साथ बेटे की पढ़ाई भी पूरी करायी। अब बेटे के नीट एग्‍जाम क्‍वालिफाई करने के बाद पूरे घर में खुशी का माहौल छाया हुआ है। बुधवार रात जैसे ही वाजिद का रिजल्‍ट आया तो दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों के बधाईयों भरे फोन काल आने शुरू हो गए। सुबह से ही वाजिद के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।