बरेली: सीएम योगी की जनसभा में बड़ी संख्‍या में पहुंच रहा मुस्लिम समुदाय

 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की जनसभा में बड़ी संख्‍या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी पहुंच रहे हैं। बरेली कालेज के मैदान में सीएम योगी आदित्‍यनाथ भाजपा के प्रबुद्ध जन सम्‍मेलन को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। कालेज मैदान की ओर जाने वाली सड़कें भगवा रंग में रंगी नजर आयीं। खास बात ये है कि जनसभा में शिरकत करने पहुंच रहे बड़ी संख्‍या में मुस्लिम समुदाय के लोग सीएम योगी की तारीफ करते दिख रहे हैं। सड़कों पर मुस्लिम समुदाय के बच्‍चे योगी जिन्‍दाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।