हल्द्वानी - तिकोनिया चौराहे पर दिनदहाड़े युवक पर चाकू से हमला, तीन नामजद, हमलावरों में एक युवती भी शामिल
हल्द्वानी - शहर के तिकोनिया चौराहे पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब तीन लोगों ने एक युवक पर बीच सड़क चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों में दो युवक और एक युवती शामिल हैं। घायल युवक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड-27 कब्रिस्तान गेट निवासी राहुल सागर पुत्र लालाराम सागर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह किसी निजी कार्य से घर से निकला था। तिकोनिया के पास पहुंचते ही तीन लोगों ने उसे घेर लिया और धारदार चाकू से सिर, मुंह और गले पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान राहुल बुरी तरह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा होते ही हमलावर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके सिर में करीब दस टांके आए हैं। घायल राहुल ने बताया कि हमलावर अंबेडकर नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। युवक ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके साथ जातिसूचक टिप्पणियां भी कीं और गला रेतने की कोशिश की।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान पुख्ता की जा सके।