देहरादून - स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर गूंजी उत्तराखंड की झांकी, “अष्ट तत्व और एकत्व” ने दिखाया एकता और विकास का संदेश
देहरादून/ गुजरात — लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के केवडिया स्थित Statue of Unity में आयोजित भव्य समारोह में उत्तराखंड की आकर्षक झांकी ने सबका मन मोह लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुई इस परेड में उत्तराखंड की झांकी “अष्ट तत्व और एकत्व” को विशेष रूप से शामिल किया गया।
राज्य की प्रगतिशील सोच का परिचय -
झांकी ने उत्तराखंड की सतत एवं समग्र विकास के प्रति प्रगतिशील दृष्टि को रेखांकित किया। आधुनिक विकास और पारंपरिक संस्कृति के संगम को झांकी के माध्यम से शानदार रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों से खूब सराहना बटोरी।
एकता और प्रगति का संदेश -
“अष्ट तत्व और एकत्व” झांकी ने यह संदेश दिया कि विविधता में ही एकता का अस्तित्व है। यह उत्तराखंड की निरंतर प्रगति, सांस्कृतिक शक्ति और सशक्त पहचान का प्रतीक बन गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे गौरव का क्षण बताया है।