Uttarakhand Weather - प्रदेश में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जिलों में अलर्ट

 

Uttarakhand Weather - उत्तराखंड में बीती रात से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने 11 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने देहरादून में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया है।

देहरादून मौसम केंद्र के अनुसार बागेश्वर जनपद में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट, जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना है। शेष जिलों में भी बारिश का अंदेशा जताया गया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

नैनीताल जिले में हल्द्वानी, रामनगर समेत कई इलाकों में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित है। पर्वतीय क्षेत्रों में गाड़-गदेरे उफान पर हैं, वहीं मैदानी इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। कोसी नदी, धनगढ़ी नाला, टेड़ा नाला और रिंगोड़ा नाला का जलस्तर अचानक बढ़ने से निचले इलाकों में खतरा मंडरा रहा है। कई ग्रामीण मार्गों पर यातायात बाधित हुआ है और कई स्थानों पर जाम के हालात हैं।

हल्द्वानी में भी सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मुख्य बाजारों और निचले मोहल्लों में पानी भरने से आवागमन प्रभावित हुआ है। बारिश के चलते गौला और अन्य स्थानीय नालों का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

प्रदेश के मौसम वैज्ञानिकों ने 12 अगस्त को भी कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है।