Uttarakhand Crime - यहां सनकी बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की गला रेतकर कर डाली हत्या, वारदात से इलाके में मची सनसनी
Uttarakhand Crime - उत्तराखंड में एक बड़ी आपराधिक घटना से हड़कंप मच गया है,जहां एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सनकी युवक ने सरेआम अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। इस जघन्य वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान हंसिका यादव, निवासी नवोदय नगर, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक और हंसिका के बीच बीते चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन हाल ही में दोनों के बीच रिश्तों में खटास आ गई थी। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि युवती की जिंदगी में किसी तीसरे व्यक्ति की एंट्री के चलते प्रेमी मानसिक रूप से परेशान था। इसी रंजिश में आरोपी ने दिनदहाड़े हंसिका पर धारदार हथियार से हमला किया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग में उपजे विवाद से जुड़ा लग रहा है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।