उत्तराखंड - सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 की परीक्षा अब इस डेट में होगी, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बदली परीक्षा तिथि
Oct 14, 2025, 11:49 IST
देहरादून- उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहकारी समितियाँ, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 / सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) की लिखित परीक्षा की तिथि में संशोधन किया है आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्व निर्धारित 5 अक्टूबर 2025 की परीक्षा अब 16 नवम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा विज्ञापन संख्या 71 के अंतर्गत विज्ञापित 45 पदों के लिए होगी।
आयोग ने बताया कि यह निर्णय पत्रांक 166 / गोपन (परीक्षा) / 2025-26 दिनांक 24 जुलाई 2025 द्वारा जारी पूर्व परीक्षा कार्यक्रम के क्रम में लिया गया है। परीक्षा की नई तिथि से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।