उत्तराखंड- यहां सेना की बस बीच हाईवे पर पलटी, बड़ा हादसा टला, कुछ जवान घायल

 

चमोली (उत्तराखंड)। चमोली जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सेना के जवानों को लेकर जा रही एक बस सोनल के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार सभी जवान सुरक्षित हैं, हालांकि कुछ को हल्की चोटें आई हैं।

बस जोशीमठ से रायवाला की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि सोनल के पास अचानक वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया, लेकिन बस चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। चालक ने बस को खाई की ओर जाने से पहले पहाड़ी की ओर मोड़ दिया, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान होने से बच गया।

स्थानीय लोग और पुलिस ने मिलकर बचाई जानें- 
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। सभी जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जिन जवानों को चोटें आई थीं, उन्हें तुरंत 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से उप-जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सड़कें बनीं हादसों की वजह- 
चमोली जिला पूरी तरह से पहाड़ी इलाका है, जहां एक ओर पहाड़ और दूसरी ओर गहरी खाइयां हैं। बरसात के मौसम में यहां की सड़कें और अधिक जोखिमभरी हो जाती हैं। इन दिनों भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं से सड़क मार्ग बेहद खतरनाक हो गए हैं, जिससे हादसों की आशंका और बढ़ गई है।