देहरादून - CM आवास कूच कर रहे बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महिला को पुलिसकर्मी ने जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

 

देहरादून - नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया को पूर्व की भांति वर्षवार लागू करने सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों को सोमवार को मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान पुलिस ने सालावाला के पास रोक दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। मामले ने तब तूल पकड़ा जब हरिद्वार निवासी सप्ना चौधरी को एक महिला पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बाद में पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर एकता विहार स्थित धरनास्थल में पहुंचा दिया।

आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगें - 
मौजूदा नर्सिंग भर्ती विज्ञप्ति को तत्काल निरस्त किया जाए
भर्ती प्रक्रिया वर्षवार की जाए
IPHS मानकों के अनुसार 2500+ पदों की नई विज्ञप्ति जारी हो
भर्ती में उत्तराखंड मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जाए
आयु सीमा पार कर चुके योग्य अभ्यर्थियों को विशेष आयु-छूट मिले

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार की ओर से न तो आश्वासन मिला और न ही कोई कार्रवाई। आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया गया है।