उत्तराखंड - नस्लीय कमेंट्स कर त्रिपुरा के छात्र की देहरादून में हत्या, मुख्यमंत्री धामी ने कहा आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे
देहरादून - उत्तराखंड में नस्लीय हमले का शिकार होकर त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा (24) की मौत हो गई। मृतक एंजेल, त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के नंदनगर के निवासी और एमबीए फाइनल ईयर के छात्र थे। घटना 9 दिसंबर की है, जब एंजेल और उनके छोटे भाई माइकल को कुछ लोगों ने रोककर नस्लीय टिप्पणियां की। झड़प के दौरान एंजेल ने आरोपियों से कहा, 'हम चीनी नहीं हैं. हम भारतीय हैं. हम यह साबित करने के लिए कौन सा प्रमाण पत्र दिखाएं?' इसके बाद स्थानीय बाजार में झगड़ा हो गया, जिसमें एंजेल पर हमला हुआ और उन्होंने चाकू लगने से दम तोड़ दिया।
पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो नाबालिग हैं और उन्हें जुवेनाइल रिफॉर्म होम भेजा गया है। एक आरोपी अभी फरार है, जिस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम नेपाल भी भेजी गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की कड़ी निंदा की और कहा कि सरकार हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पुलिस को फरार आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।