‘’ग्राफिक एरा में 24 जुलाई से नए सत्र का आगाज़ 15 दिन चलेगा इंडक्शन प्रोग्राम’’
देहरादून -( जिया सती ) ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में 24 जुलाई 2025 से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने जा रही है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में बीटेक के नए छात्रों के लिए एक 15 दिन का विशेष इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और सामाजिक वातावरण से परिचित कराना है ताकि वे सहजता से नए माहौल में ढल सकें।
इंडक्शन प्रोग्राम की शुरुआत ‘आइस ब्रेकिंग’ सत्र से होगी, जहां छात्र आपस में परिचय कर सहयोग की भावना विकसित करेंगे। इसके साथ ही छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत, नृत्य, वाद-विवाद और समूह चर्चाओं जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों में आत्मविश्वास और सामूहिक कार्य की क्षमता को भी निखारा जाएगा।
तकनीकी ज्ञान को मजबूत करने के लिए इस कार्यक्रम में कई टेक्निकल वर्कशॉप्स भी शामिल की गई हैं। इन वर्कशॉप्स में विषय विशेषज्ञ छात्रों को उभरती तकनीकों और उनके व्यावहारिक प्रयोगों की जानकारी देंगे। इसके अतिरिक्त, टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर के माध्यम से स्टार्टअप और नवाचार से संबंधित जागरूकता सत्र भी होंगे, जिनमें छात्रों को व्यवसाय मॉडल, फंडिंग और उद्यमिता के मूलभूत पहलुओं से अवगत कराया जाएगा।
इस इंडक्शन के दौरान ‘ग्लोबल विलेज’ नामक एक विशेष कार्यक्रम भी होगा, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय छात्र अपनी संस्कृति, परिधान और खानपान की झलक प्रस्तुत करेंगे। यह आयोजन वैश्विक सोच और सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देगा। इसके साथ ही डिजिटल साक्षरता, साइबर सुरक्षा और यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू जैसे विषयों पर भी सत्र होंगे। छात्रों को उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने के लिए शैक्षिक भ्रमण भी कराए जाएंगे, जिससे उनका समग्र व्यक्तित्व विकास सुनिश्चित हो सके।