हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस यहां घने कोहरे में हाईवे पर टैंकर से टकराई, चालक समेत कई लोग घायल 

 

Uttarakhand Bus Accident - देहरादून से लौट रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस घने कोहरे के कारण मंगलवार देर रात एक गंभीर हादसे का शिकार हो गई। काशीपुर–जसपुर हाईवे पर कुंडा के पास बस सड़क के बीच खड़े एक टैंकर से जा टकराई। हादसे में बस चालक सहित छह यात्री घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी डिपो की अनुबंधित रोडवेज बस मंगलवार शाम देहरादून से 27 यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी। रात करीब 12:30 बजे जैसे ही बस कुंडा क्षेत्र में पहुंची, हाईवे पर बीचोंबीच खड़े टैंकर से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक पवन कुमार समेत कुल सात लोग घायल हुए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। वहीं, अन्य यात्रियों को वैकल्पिक बसों से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने बस और टैंकर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बुधवार सुबह बस अड्डे पहुंचकर परिचालक कैलाश चंद्र मठपाल ने अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि टैंकर चालक ने लापरवाही से वाहन सड़क के बीच खड़ा कर दिया था और घने कोहरे के कारण बस चालक को टैंकर दिखाई नहीं दिया, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और टैंकर चालक की भूमिका की भी पड़ताल की जाएगी।