‘’शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित’’
हल्द्वानी - ( जिया सती ) शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम के तहत स्कूल कैबिनेट के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर लालकुआँ की सर्कल ऑफिसर और उप पुलिस अधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। स्कूल की प्रधानाचार्या संतोष पांडे ने सभी छात्रों को पद, गोपनीयता और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलन के बाद चयनित छात्रों को पद पट्टिकाएं और बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। हेड बॉय के रूप में यश पंत और हेड गर्ल के रूप में निहारिका पपोला को शपथ दिलाई गई। इसके अलावा रोहित जोशी स्पोर्ट्स कैप्टन, चेतना नैनवाल स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन, दीक्षित सनवाल कल्चरल हेड और निशा लिटरेरी हेड के रूप में चुने गए।
स्कूल के चारों हाउसेज़ से भी छात्रों को कैप्टन और वाइस कैप्टन के रूप में जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। गोल्ड हाउस से मयंक तिवारी और प्रांजलि खत्री, ग्रीन हाउस से मानसी भट्ट और गायत्री बिष्ट, रेड हाउस से कनिका मेहरा और पंकज कपिल तथा ब्लू हाउस से दिव्यांशु और गौरव बिष्ट ने अपने पदभार संभाले। सभी ने ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली।
दीपशिखा अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नेतृत्व कौशल, अनुशासन और समयनिष्ठा ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने छात्रों से समाज और देश की प्रगति में योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स की रैंकिंग सेरेमनी भी आयोजित हुई, जिसमें कई छात्रों को विभिन्न पदों से नवाजा गया।