अंकिता भंडारी हत्याकांड की CBI जांच की मांग को लेकर गदरपुर में प्रदर्शन, यशपाल आर्य बोले CBI जांच कराए सरकार 

 
गदरपुर (ऊधमसिंह नगर)- 
अंकिता भंडारी हत्याकांड की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच की मांग को लेकर सोमवार को गदरपुर तहसील परिसर के बाहर जुलूस एवं धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मामले में शीघ्र न्याय, निष्पक्ष जांच और दोषियों को कठोरतम सजा दिए जाने की मांग उठाई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड केवल एक परिवार का निजी दुख नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड की बेटियों की सुरक्षा, न्याय व्यवस्था की पारदर्शिता और सरकार की जवाबदेही से जुड़ा गंभीर मामला है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना को हुए कई महीने बीत जाने के बावजूद पीड़ित परिवार को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है, जिससे आम जन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक इस जघन्य अपराध की स्वतंत्र और निष्पक्ष CBI जांच नहीं होती, तब तक सच्चाई सामने आने की उम्मीद अधूरी रहेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अपराधी चाहे कितने ही प्रभावशाली क्यों न हों, उन्हें कानून के अनुसार सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि सच, इंसाफ और भविष्य की पीढ़ियों की सुरक्षा का संघर्ष है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि वह मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए CBI जांच की संस्तुति करे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए।
धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि जब तक अंकिता भंडारी को पूर्ण न्याय नहीं मिल जाता, तब तक यह आवाज शांत नहीं होगी।