हल्द्वानी - शहर से गांव तक आज से 12 दिन बिजली संकट, हजारों लोग होंगे प्रभावित, जानिए क्या है कटौती की वजह 

 

हल्द्वानी - शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक रहने वाले करीब 50 हजार उपभोक्ताओं को अगले 12 दिनों तक बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) की ओर से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने का शेड्यूल जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार, काठगोदाम स्थित हाइडिल गेट उप संस्थान से निकलने वाले मुखानी फीडर को अलग किए जाने का कार्य प्रस्तावित है। इसके तहत नई 11 केवी एक्सएलपीई केबल बिछाई जाएगी। इस कार्य के चलते शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

जारी शेड्यूल के अनुसार, शहरी क्षेत्र में 8 जनवरी से 20 जनवरी तक (10 दिन) सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। वहीं ग्रामीण डिविजन में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान दानीबंगर, कालीचौड़, मुखानी, नवाबी रोड, खन्ना फार्म, कुसुमखेड़ा, बेलबाबा, गायत्रीनगर सहित आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसके अलावा आरडीएसएस योजना के अंतर्गत गायत्रीनगर फीडर और गौलापार क्षेत्र में भी 11 केवी लाइन की केबल बदलने का कार्य किया जाना है। ग्रामीण डिविजन में पूर्व में अधूरे रह गए विद्युतीकरण कार्यों को पूरा करने के लिए यह शटडाउन लिया गया है।

 

शहर डिविजन के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि कोशिश की जाएगी कि आंशिक कटौती के माध्यम से उपभोक्ताओं को न्यूनतम असुविधा हो। वहीं ग्रामीण डिविजन के एसडीओ वीबी जोशी के अनुसार, 12 दिन का शेड्यूल जारी किया गया है और निगम की टीम प्रतिदिन अलग-अलग सेक्शन में कार्य करेगी। अनुमान है कि प्रतिदिन लगभग 1500 उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और कार्य पूर्ण होने के बाद आपूर्ति व्यवस्था में सुधार का दावा किया है।