नैनीताल- विधायक आर्य ने जनप्रतिनिधियों के लिए की ये मांग, जाने क्यों मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

 

नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी कोरोनावारियर्स की श्रेणी में सम्मिलित करने कोविड-19 हो तो कुछ समुचित धनराशि उपलब्ध कराने और कोविड-19 की वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता देने की मांग की हैं। विधायक संजीव आर्य के अनुसार कोविड-19 ग्रुप जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में  निरंतर दिन प्रतिदिन विषम परिस्थितियों में काम कर रहे हैं। इनमें ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य व नगर में स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि शामिल है।

फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में कर रहे काम 

विधायक आर्य की माने तो वर्तमान में ग्राम सभाओं और निकायों में सभी जनप्रतिनिधि एक फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं। और कोरोनावायरस थाम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे में संभावना है कि यह लोग निरंतर ऐसे लोगों के संपर्क में आएंगे जो कोरोनावायरस हैं। सरकार द्वारा कुर्ला से संबंधित कई कार्यों जैसे प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन किया जाना सैनिटाइजेशन के कार्य की विशेष जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। ऐसे में इन्हें कोरोनावारियर्स की श्रेणी में रखा जाना और समुचित धनराशि उपलब्ध कराना जरूरी है। जिससे गांवों और छोटे शहरों में सैनिटाइजेशन मास्क सैनिटाइजर क्लब ब्लीचिंग पाउडर आदि उपलब्ध हो सकें और वह कोरोनावायरस को रोकने में स्थानीय स्तर पर इसका उपयोग कर सकें।