Uttarakhand Weather- पूरे राज्य में बारिश का दौर जारी, चार जिलों में विशेष अलर्ट, अगले 6 दिन राहत नहीं

 
Uttarakhand Weather Update - उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी यह हिदायत 

Uttarakhand Weather - उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का सिलसिला लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग देहरादून ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आज राज्य के सभी 13 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश के दौरान कहीं-कहीं गरज और बिजली चमकने की घटनाएं भी हो सकती हैं।

इन 4 जिलों में रहें विशेष सतर्क -
कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने इन इलाकों के लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। इन जिलों में जलभराव, भूस्खलन और पहाड़ी मार्गों पर फिसलन का खतरा बना हुआ है।

लगातार बारिश से नहीं मिलेगी राहत - 
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का यह दौर 2 जून तक बना रहेगा।

* 29 मई (गुरुवार): कुमाऊं और कुछ मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान।
* 30 मई: पर्वतीय जिलों में कई स्थानों पर और कुछ मैदानी जिलों में बारिश संभव।
* 31 मई: राज्य के अधिकांश पर्वतीय जिलों में बारिश का जोर बना रहेगा।
* 1-2 जून: जून की शुरुआत भी बारिश के साथ होगी।

* पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा टालें।
* मौसम अपडेट पर नजर रखें।
* बिजली चमकने के दौरान खुले स्थानों में न रहें।
* नालों और पहाड़ी ढलानों के पास न जाएं।

उत्तराखंड में अगले 6 दिन मौसम भीगा-भीगा रहने वाला है। खासतौर पर कुमाऊं क्षेत्र के लोग सतर्क रहें। ज़रूरत न हो तो घरों से बाहर निकलने से बचें और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें।