Uttarakhand Crime - रुद्रपुर में लिव-इन में रह रही सरकारी शिक्षक की हत्या!, घटना से इलाके में मचा हड़कंप
Uttarakhand Crime - रुद्रपुर शहर के कौशल्या इन्क्लेव फेज 2 में आज सुबह लगभग साढ़े 10 बजे एक भयावह घटना सामने आई। लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही सुषमा पंत (लगभग 50 वर्ष) की जलकर मौत हो गई। मृतका सरकारी शिक्षक थीं और कौशल्या इन्क्लेव रह रही थीं। स्थानीय लोगों और पड़ोसियों के अनुसार, यह घटना आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की आशंका के साथ जुड़ी हुई है। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों का कहना है कि महिला को आरोपी ने जलाकर मार दिया। महिला की माँ रुद्रपुर के आवास विकास में रहती हैं।
आरोपी और घटना की पृष्ठभूमि -
कौशल्या इन्क्लेव कॉलोनी के अध्यक्ष सुरेंद्र गंगवार के अनुसार, आरोपी अजय मिश्रा, निवासी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश, शादीशुदा है और पिछले लगभग 8 सालों से सुषमा पंत के साथ कौशल्या इन्क्लेव लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला को पहले भी प्रताड़ित करता था और शारीरिक व मानसिक टॉर्चर करता था।
जानकारी मिली है कि आरोपी रुद्रपुर के दक्ष चौक में ढाबा चलाता है, और वहां भी किसी महिला के साथ रहता हैं। पड़ोसियों ने बताया कि सुषमा पंत अपने घर में काम करने वाली महिला को हटाना चाहती थीं, लेकिन आरोपी उसे नहीं हटाने देता था, जिससे विवाद बढ़ा। गौर हो कि यह काम वाली महिला वही है जिसका ढाबा बताया जा रहा है।
पुलिस और फोरेंसिक टीम की कार्रवाई -
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। आरोपी को हिरासत में लिया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है।
यह मामला रुद्रपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में महिलाओं की सुरक्षा और घरेलू हिंसा के मुद्दों पर गंभीर चिंता पैदा करता है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।